जहीर खान भूमिका - तेज़ गेंदबाज़
भारत के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान दुनिया के महान गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में शामिल हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद उनके गेंदबाज़ी प्रदर्शन में निखार आया था। जवागल श्रीनाथ के संन्यास के बाद उन्होंने लगभग एक दशक तक भारतीय टीम के गेंदबाज़ी हमले का नेतृत्व किया। जहीर खान- वनडे मैच -194 | विकेट -269 | इ.आर-4.95
Edited by Staff Editor