शिखर धवन
भूमिका - सलामी बल्लेबाज
भारत के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों में शिखर धवन अब तक के सबसे विस्फोटक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। एक बार गेंद पर नज़रें टिक जाने के बाद उनमें बड़ा स्कोर बनाने की अदभुत क्षमता है। वर्तमान समय में वह टीम इंडिया के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज़ हैं और प्रमुख आईसीसी कार्यक्रमों में उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं। 'गब्बर' के नाम से जाने जाते यह धमाकेदार बल्लेबाज़ स्पिन और तेज़ दोनों तरह के गेंदबाज़ों के खिलाफ अपना नैसर्गिक खेल खेलते हैं और किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस नहस कर सकते हैं। इसके अलावा शिखर भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक है और सीमा रेखा पर उनकी फील्डिंग लाजबाव होती है। उन्होंने वनडे में अपने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। शिखर धवन- वनडे रिकॉर्ड मैच-102 | रन -4361 | औसत -45.90 | शतक -13