गौतम गंभीर
भूमिका- सलामी / मध्य क्रम के बल्लेबाज
गौतम गंभीर वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों में से एक हैं। गंभीर शुरुआत में संभल कर खेलते हैं और एक बार गेंद पर नज़रें टिक जाने के बाद तेज़ी से रन बनाते हैं। दिल्ली के इस बल्लेबाज़ की बेजोड़ तकनीक उनको भारत के महान बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में शामिल करती है। बाएं हाथ के यह बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ एक खतरनाक सलामी जोड़ी बनाते थे। गंभीर ने पारी की शुरुआत करने के साथ-साथ मध्य क्रम में भी बल्लेबाज़ी की है और कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। विश्व कप 2011 में भारत को विश्व विजेता बनाने में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। गौतम गंभीर वनडे रिकॉर्ड मैच -147 | रन-5238 | औसत -39.68 | शतक-11
Edited by Staff Editor