युवराज सिंह
बल्लेबाज़ी भूमिका - मध्य क्रम के बल्लेबाज / बाएं हाथ के स्पिनर
भारत के लिए वनडे मैचों में बाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार छह छक्के लगाकर सिक्सर किंग बने युवी ने अपनी बल्लेबाज़ी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। बैक लिफ्ट के साथ गेंद को पंच करने की क्षमता उन्हें विश्व स्तर के पावर हिटर्स में शामिल करती है। अपनी बल्लेबाजी के अलावा, वह बांह हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं, विश्व कप 2011 में उन्होंने बाबल्लेबाज़ के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाज़ी भी की थी। इसके अतिरिक्त वह भारत के सबसे जबरदस्त क्षेत्ररक्षक हैं। चंडीगढ़ के यह फाइटर बल्लेबाज़ ने क्रिकेट में विरोधी टीम को हराने के अलावा कैंसर जैसी बीमारी से भी जंग जीती है और सही मायनों में वह एक चैम्पियन हैं। युवराज सिंह - वनडे रिकॉर्ड मैच -301 | रन -8609 | औसत 36.47 | शतक-14 | विकेट -110