# 2 कृष्णमचारी श्रीकांत
Ad
उस समय सुनील गावस्कर के साथ कृष्णमचारी श्रीकांत मिलकर भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा किया करते थे। गावस्कर के साथ मिलकर श्रीकांत ने कई अहम पारियां खेली हैं। इसके साथ ही टीम लिए सलामी बल्लेबाज के नाते गावस्कर के साथ मिलकर कई साझेदारियों को भी अंजाम दिया। 1980 के दशक में श्रीकांत ने 124 मुकाबलों में 29.05 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3486 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी लगाए।
Edited by Staff Editor