#5 रवि शास्त्री
Ad
रवि शास्त्री टीम इंडिया के काफी शानदार ऑलआउंडर्स में से एक थे। मैदान पर बल्लेबाजी करते वक्त उनके बल्ले से रन भी निकलते तो गेंदबाजी करते वक्त रवि शास्त्री विकेट झटकने में भी कामयाब रहते थे। बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज रवि शास्त्री कई बार टीम के लिए अहम गेंदबाज साबित हुए हैं। इस दशक में उन्होंने 119 मैचों में खेलते हुए 29.03 की औसत और 2 शतकों के साथ 2323 रन स्कोर किए हैं तो वहीं 4.21 की इकॉनमी रेट के साथ उन्होंने 109 विकेट झटकने में भी कामयाबी हासिल की है।
Edited by Staff Editor