#6 कपिल देव
Ad
कपिल देव टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। वहीं कपिल देव अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहा करते थे। देव बल्लेबाजी के दौरान तेजर्रार पारियों को अंजाम देते थे तो वहीं गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया करते थे। इसके साथ ही कपिल देव भारतीय टीम के लिए एक शानदार कप्तान भी थे। इस दशक में कपिल देव ने 143 मैचों में 26.81 की औसत और एक शतक की मदद से 2869 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में 3.68 की इकॉनमी रेट और 26.25 की औसत ने उन्होंने 168 विकेट हासिल किए।
Edited by Staff Editor