उमेश यादव अभी भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 30 वर्षीय यह तेज गेंदबाज को पहली बार 2010 में टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उमेश यादव ने 73 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 105 विकेट चटकाए हैं। वह अपने करियर के शुरूआती दिनों में निरंतरता के लिए संघर्ष करते नजर आते थे लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा उनमें सुधार होता गया। वह 2015 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी थे। वनडे क्रिकेट में कुछ समय से बाहर रहे उमेश यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में वापसी की है। धोनी की कप्तानी में उमेश यादव का रिकॉर्ड मैच- 62, विकेट- 87, मैच में 4 विकेट- 3 बार जहीर खान जहीर खान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टेस्ट और वनडे मैचों में भारत के लिए उनका प्रदर्शन असाधारण था। बाएं हाथ के इस तेज गेदबाज ने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले हैं और 282 विकेट हासिल किए हैं। 2011 विश्वकप में भारतीय टीम की जीत में ज़हीर की अहम भूमिका थी। उस टूर्नामेंट में 21 विकेट चटकाकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व किया है और उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। धोनी की कप्तानी में ज़हीर खान का रिकॉर्ड मैच - 67, विकेट - 94, मैच में 4 विकेट - एक बार लेखक- सुजीत मोहन अनुवादक- ऋषिकेश सिंह