क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों को सही तरीके से टेस्ट मैचों में परखा जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट के जरिए यह तस्वीर साफ हो जाती है कि कौनसा खिलाड़ी मैदान पर टीम को संभालने के लिए खड़ा रह सकता है और कौनसा नहीं। वहीं विदेशों में जाकर अगर कोई टीम टेस्ट में जीत हासिल करती है तो यह अपने आप में काबिले-तारीफ बात होती है।
ऐसे में आइए आज हम एक नजर डालते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के जरिए 21वीं सदी में टेस्ट मैचों में दर्ज की गई प्रतिष्ठित जीत के बारे में...
#10 भारत बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2009
इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को संभले का मौका तक नहीं दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 279 रनों पर समेट दिया। जिसके जवाब में भारत ने 520 रनों का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और एक बार फिर से 279 रनों के स्कोर पर ही आउट हो गई। आखिर में भारत ने दूसरी पारी में 39 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
#9 भारत बनाम वेस्टइंडीज, किंगस्टन, जमैका, 2006
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 200 रनों पर ही घुटने टेक दिए। बल्लेबाजी के लिहाज से भारत की हालत खस्ता दिखाई दे रही थी। हालांकि गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 103 रन पर पहली पारी में समेट कर भारतीय टीम की वापसी करा दी। लेकिन दूसरी पारी में भारत फिर से बल्लेबाजी में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाया और 171 रन के स्कोर पर ही पूरी टीम पैवेलियन लौट गई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से कमाल दिखाया और वेस्टइंडीड की टीम को 219 रन के स्कोर पर रोककर 49 रनों से भारत की झोली में मैच डाल दिया।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 198 रन स्कोर किए तो वहीं भारतीय टीम ने 481 रन स्कोर कर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में खेलते हुए 355 रन इंग्लैंड ने बनाए और भारत तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 675 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 407 रन ही बना पाई। इसके बाद पाकिस्तान को फॉलोऑन का सामना भी करना पड़ा। दूसरी पारी में पाकिस्तान 216 रन ही बना पाया और टीम इंडिया इस मैच को पारी और 52 रनों से जीत गई।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का यह टेस्ट मुकाबला काफी खास रहा। भारत ने इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर पहली पारी 628 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी 273 और दूसरी पारी 309 रन पर समेट कर मैच को पारी और 46 रनों से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295 रन स्कोर किए। जवाब में इंग्लैंड ने 319 रन बनाए और भारत पर बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भारत ने खुलकर विरोधी टीम का मुकाबला किया और 342 रन बना डाले। हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड की टीम 223 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने इस मुकाबले को 95 रनों से जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने 249 रन पहली पारी में बनाए। जवाब में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार मोर्चा संभाला और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 84 रनों के स्कोर पर ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत के पास अब एक अच्छी बढ़त थी। दूसरी पारी में भारत ने 236 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 278 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और भारत इस मुकाबले को 123 रनों से जीत गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट मैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस मैच में आखिर मौके तक यह स्पष्ट नहीं था कि आखिर इस मैच को कौन अपने नाम करेगा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जहां 330 रनों का स्कोर खडा किया तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को 212 रनों के स्कोर पर ढेर भी कर दिया। दूसरी पारी में भारत ने 294 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 340 रन पर ही ऑलआउट हो गया। नतीजतन भारत को इस मुकाबले में 72 रनों से जीत हासिल हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी यादगार रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम में 523 रन ठोक डाले। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 196 रनों पर ही रोक दिया और भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन स्कोर कर 4 विकेट से मैच में जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन स्कोर किए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 194 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 247 रन बना दिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 177 रनों पर रोककर 63 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
लेखक: ईशान जोशी
अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor