भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का हुआ निधन, 95 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

क्रिकेट जगत को आज उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) का निधन हो गया। भारत के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उन्होंने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दत्ताजीराव ने अपने करियर में इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम की कमान संभाली थी। हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 11 टेस्ट मैच ही भारत के लिए खेले थे। उनके निधन से क्रिकेट समेत पूरे खेल जगत में शोक की लहर है। इरफान पठान (Irfan Pathan) और बीसीसीआई (BCCI) समेत कई हस्तियों ने इस दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई भारत के पूर्व कप्तान और सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती है। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में बड़ौदा ने 1957-58 में फाइनल में सर्विसेज को हरकार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड गायकवाड़ जी के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है।’

बीसीसीआई के अलावा भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दत्ताजीराव को श्रद्धाजंलि देते हुए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मोतीबाग क्रिकेट मैदान में बरगद के पेड़ की छाया में अपनी नीली रंग की मारुति कार से भारतीय कप्तान डीके गायकवाड़ सर ने हमारी टीम के भविष्य को नया आकार देने के लिए और बड़ौदा क्रिकेट के लिए युवा प्रतिभाओं की काफी खोज की। उनकी कमी काफी महसूस की जाएगी। क्रिकेट जगत के लिए यह एक बड़ी क्षति है।’

बता दें कि डीके गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 350 रन बनाये थे। वहीं, फर्स्ट क्लास करियर में उनके बल्ले से 110 मुकाबलों में 17 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 5788 रन आये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications