SLvIND: चौथे एकदिवसीय के लिए भारत की संभावित एकादश

Rahul

भारत और श्रीलंका के बीच हुए अभी तक तीन वनडे मैचों में भारतीय टीम ने एक तरफा मुकाबला करते हुए, श्रीलंकाई टीम को हरा सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य को आसानी से पीछा करते हुए 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक (124*) लगाया और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 67 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारतीय टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज में तीन वनडे जीत कर अब चौथे वनडे को जीतने और सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और श्रीलंका में अपने विजयी अभियान को जारी रखेगी। भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे मैच के लिए कप्तान कोहली को आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है और टीम चाहेगी की वह अपने बाकी खिलाड़ियों को मैदान में उतरने का मौका दे। इसलिए चौथे मैच में टीम में बदलाव देखने को मिल सकते है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

पिछले तीनो मुकाबलों में भारतीय सलामी बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा ही नजर आयेंगे और उसके बाद नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने पर केएल राहुल उनके स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं और नंबर 4 पर मनीष पांडे सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी का दारोमदार संभालते नजर आयेंगे। मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव नजर आयेंगे।

सीरीज के सभी मैचों में अपने स्पिन गेंदबाजी से अक्षर पटेल ने सभी को प्रभावित किया था, तो ऑलराउंडर के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में जिम्मेदारी निभायेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युवा स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार सीरीज में मिल सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है और ऐसा होता है, तो उनका यह डेब्यू मैच हो जाएगा।

चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम की सम्भावित एकादश :

शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।