जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ भारत के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं। वह अपनी गति और सटीकता से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकते थे। वह 1990 के दशक में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज थे। श्रीनाथ ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट लिए हैं और वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 229 मैचों में 315 विकेट लिए हैं। 2003 विश्व कप के बाद श्रीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन में सचिव पद पर रहे। वर्तमान में, वह एक आईसीसी मान्यता प्राप्त मैच रेफरी हैं और 35 टेस्ट, 194 वनडे और 60 टी 20 मैचों में मैच रेफरी रहे हैं।
Edited by Staff Editor