भारत के सर्वकालिक शीर्ष 5 टेस्ट कप्तानों पर एक नजर

#4. मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1989-98)

कप्तान के रूप में खेले मैच: 47, जीत: 14, हार: 14, टाई: 19 मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सौरव गांगुली और एमएस धोनी से पहले भारत का सबसे अधिक टेस्ट मैचों में नेतृत्व किया। 90 के दशक के दौरान टीम के कप्तान के रूप में, उन्होंने कई उतार-चढ़ाव का उचित हिस्सा रहे। उनका सबसे बड़ा योगदान था, भारत को घरेलू मैदान पर अजेय बनाना। उनके नेतृत्व में खेली गईं 8 श्रृंखलाओं में से भारत ने 6 में जीत दर्ज की और दो ड्रा पर खत्म हुईं। अजहर की कप्तानी में सचिन, कुंबले और श्रीनाथ जैसे खिलाड़ियों ने खुद को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित किया। सबसे स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज, अज़हरुद्दीन का उपमहाद्वीप के बाहर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा, उन्होंने एशिया के बाहर कोई भी श्रृंखला नहीं जीती।

Edited by Staff Editor