भारतीय क्रिकेट टीम की लॉर्ड्स के मैदान पर दर्ज की गई 5 यादगार जीत

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स पर खेलना हर किसी का सपना होता है। इंग्लैंड में मौजूद इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने भी कई मुकाबले खेले हैं। इनमें से कई मुकाबलों में दर्ज की गई जीत आज भी क्रिकेट इतिहास में याद की जाती है। आइए यहां जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के जरिए लॉर्ड्स में दर्ज की गई पांच शानदार जीत के बारे में... #1 भारत बनाम वेस्टइंडीज, 25 जून 1983 25 जून 1983 को लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रुडेंशियल विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला भारत के लिए काफी यादगार रहा था क्योंकि इस बार भारत ने पहली बार क्रिकेट का विश्व कप अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे और तब ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज विश्व कप जीतने की हैट्रिक पूरा कर लेगा। लेकिन भारतीय टीम ने वापसी की। मदन लाल ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए और अमरनाथ ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके और इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम को 43 रन पहले ही रोक कर विश्व कप खिताब को अपने नाम कर लिया।#2 भारत बनाम इंग्लैंड, 13 जुलाई 2002 13 जुलाई साल 2002 को भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया मुकाबला आज कर हर किसी के जहन में है। नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 326 रनों का जीत के लिए टारगेट रखा था। जवाब में भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई लेकिन मैच के हीरे रहे मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने अपनी पारियों के बदौलत वो कर डाला जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी। इस मुकाबले में युवराज ने 69 और कैफ ने नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद सौरव गांगुली का लॉर्ड्स के मैदान पर टीशर्ट फहराना भी यादगार लम्हें में से एक बन गया।#3 इंग्लैंड बनाम भारत, जुलाई 17-21 2014 साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295 रन स्कोर किए। जवाब में इंग्लैंड की टीम पीछे नहीं रही और उसने 319 रन स्कोर कर दिए। इस पारी में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 82 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोर को 300 पार पहुंचा दिया और 342 रन बना डाले। इसके साथ ही इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 329 रनों का टारगेट मिला। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी दिखाई और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक-एक कर पैवेलियन की राह दिखा दी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 223 रनों पर ही समेटकर रख दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 95 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने 7 विकेट हासिल किए।#4 इंग्लैंड बनाम भारत, 5-10 जून, 1986 लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड पहली पारी में 294 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने 341 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 180 रन बनाए तो भारत ने 136 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।#5 इंग्लैंड बनाम भारत, 5 सितंबर 2004 लॉर्ड्स के मैदान पर इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन ही बना सका। कम स्कोर को देखते हुए लगा कि भारत के हाथ से ये मैच निकलता दिख रहा था लेकिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया की लाज बचा ली और इंग्लैंड पर जवाबी कार्यवाही करते हुए 181 रनों के स्कोर पर ही मेजबान टीम को समेट कर रख दिया। इसके साथ ही इस मुकाबले को भारत ने 23 रनों से अपने नाम किया। लेखक: कुशाग्र अग्रवाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications