SAvIND: टीम इंडिया के ये 5 बल्लेबाज़ जो दक्षिण अफ़्रीका में दिला सकते हैं ऐतिहासिक सीरीज़ जीत

M VIJAY

#4 शिखर धवन

S DHAWAN

साल 2013 में मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की था, जहां उन्होंने शानदार 187 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद उनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आता रहा। वो एक बढ़ियां खिलाड़ी हैं लेकिन लगातार और बढ़ियां प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, लेकिन कुछ मौकों पर रन बनाकार टीम को मज़बूती ज़रूर देते हैं। सीमित ओवर के मैच में में उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता रहा है। साल 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका खेल क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा, और 2015 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया। यही वजह है कि शिखर टेस्ट मैच में अब तक टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। आने वाले कुछ विदेशी दौरे जैसे दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अगले 15 महीने में शिखर को अपना कमाल दिखाना होगा, जिससे उनका करियर और भी बेहतर बन सके। विदेशों में धवन का सर्वाधिक स्कोर 81 है जो उन्होंने ब्रिस्बेन में बनाया था। साल 2014 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी और 2013 में भारत ने साउथ अफ़्रीका में सीरीज़ खेली थी। दोनों ही सीरीज़ में शिखर धवन ने ओपनिंग की थी लेकिन 10 मैचों में उनके रन की संख्या 200 से भी कम थी। वो सोच समझकर और सही मौके के हिसाब से गेंद पर शॉट लगाने में माहिर हैं, नई गेंद से खेलने में धवन को महारत हासिल है। सीमिंग पिच पर तो उनकी बल्लेबाज़ी देखने लायक होती है, वो ऐसे मौके पर हर दिशा में शॉट लगाते हैं। जब वो पिच पर आक्रामक खेल दिखाते हैं तो विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए काल बन जाते हैं।