अलूर में शुरू हुए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट पर 290 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 86 और माइकल नेसर 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 2 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम को पहला झटका 3 रन के कुल स्कोर पर लगा। मैट रेनशॉ बिना खाता खोले रजनीश गुरबानी का शिकार हुए। इसके बाद कर्टिस पैटरसन और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। पैटरसन ने 48 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने भी 68 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद 3 विकेट जल्दी गिरकर स्कोर 140/5 हो गया। इस समय मिचेल मार्श बल्लेबाजी के लिए आए और टीम को संभालने के अलावा छोटी-छोटी साझेदारियां की। एश्टन एगर ने 23 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक मिचेल मार्श 86 और माइकल नेसर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे और ऑस्ट्रेलिया ए का कुल स्कोर 290/6 रहा। भारत ए की तरफ से कुलदीप यादव और शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट चटकाए। कल का दिन दोनों टीमों के लिए अहम रहेगा। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है इसलिए उन्हें यह मैच जीतकर जीतना जरुरी होगा, इससे सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया ए: 290/6 (मिचेल मार्श 86*, नदीम 64/2)