भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए 21 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया

पिछले कुछ सालों में एम एस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती चली आ रही है। पर इस सफलता का कुछ श्रेय भारतीय टीम के कोच को भी जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का कोई स्थायी कोच नहीं रहा है। कुछ समय पहले तक पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री इस टीम को संभाल रहे थे, और अभी ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए चयन समिति ने संजय बांगर को कोच के तौर पर ज़िम्बाब्वे भेजा है। हाल में भारतीय क्रिकेट को लेकर एक सबसे बड़ी चर्चा है जो लगातार सभी को चाहे वो समर्थक हों या खिलाड़ी, सबके दिमाग में चल रही है और वो ये कि इस टीम का अगला कोच कौन होगा? बीसीसीआई ने ये ऐलान किया है कि वो एक पैनल बनाएगी जिसमें पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कुछ और अधिकारी होंगे, जो भारतीय हेड कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 21 लोगों में से किसी एक का चयन कर उसे कोच का पद सौंपेगा। बीसीसीआई के पास भारतीय कोच के लिए कुल 57 आवेदन पत्र आए हैं, ये सारी अर्ज़ियाँ पैनल के सामने रखी जाएंगी जिनमें पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ वी वी एस लक्ष्मण की अर्ज़ी भी शामिल है” बोर्ड सचिव अजय शिर्के ने कहा। भारतीय हेड कोच की पोस्ट रवि शास्त्री के टीम डाइरेक्टर के कार्यकाल के बाद से खाली है, शास्त्री का कार्यकाल इस साल भारत में हुए वर्ल्ड टी-20 में सेमी फ़ाइनल की हार के बाद ख़त्म हुआ था। इसके बाद शास्त्री ने इस हेड कोच की दौड़ में फिर से अपना हाथ आज़माया है। जबकि शास्त्री के साथ-साथ भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले और चीफ़ सेलेक्टर संदीप पाटिल भी इस रेस में भाग लेने आए हैं। अब देखना ये है कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए कौन सा व्यक्ति बीसीसीआई पैनल द्वारा चुना जाएगा। जिसके लिए हमें 22 जून तक इंतज़ार करना पड़ेगा।