टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की हार के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना चाहिए था। अतुल वासन के मुताबिक आप टेस्ट और टी20 के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट के लिए एबी डीविलियर्स (AB de Villers) को टीम का मेंटर नियुक्त करना चाहिए था।
दरअसल भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि 15 साल बाद इस बार भारत टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ ही उनकी सारी उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
एबी डीविलियर्स को नियुक्त करना चाहिए था भारतीय टीम का मेंटर - अतुल वासन
वहीं अतुल वासन ने टीम के एप्रोच पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि टी20 को देखते हुए उसके हिसाब से कोच नियुक्त करना चाहिए था। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ''टी20 और टेस्ट के लिए हम एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रख सकते हैं। टी20 फॉर्मेट के लिए आपको बेस्ट कोच का चयन करना चाहिए था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमने एबी डीविलियर्स को अपना मेंटर क्यों नहीं बनाया। वो टीम को अच्छी तरह से गाइड कर सकते थे। वो खिलाड़ियों को बता सकते थे कि शॉट्स कैसे मैन्यूफैक्चर किए जाते हैं।'
अतुल वासन ने आगे कहा 'इस गेम ने ये बार-बार साबित किया है कि आपको एक ब्रीड चाहिए होता है। 2007 में हमारे पास मुश्किल से कोई स्टार था, उस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा थे। उन्होंने खुलकर खेला और जीत हासिल की। हम अपने बड़े नामों पर ज्यादा ही निर्भर हैं। हमारा ये सोचना गलत है कि आईपीएल में मिली सफलता टी20 वर्ल्ड कप में भी दोहराई जा सकती है।'