भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जताई है लेकिन उन्होंने दौरे पर अभ्यास मैच ने होने पर अपनी निजी राय रखते हुए कहा कि आपको विदेशी दौरे की पिचों पर ढलने के लिए अभ्यास मैच खेलना जरुरी होता है लेकिन भारत इस दौरे से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल रहा है। इससे पूरे दौरे पर टीम की तैयारियों में बाधा डल सकती है। हमारी टीम एक संतुलित टीम है और हाल फ़िलहाल में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अजित वाडेकर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर एक इवेंट के दौरान आगे कहा कि किसी भी टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका हमेशा से मुश्किल देश रहा है। उनके ख़िलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाते हैं और साथ ही वहां की पिच तेज भी रहती है। भारतीय टीम को पूरी तैयारियों के साथ इस दौरे पर जाना चाहिए। वाडेकर ने कप्तान कोहली को लेकर भी कहा कि वह ख़िलाड़ी बेहद आक्रामक ख़िलाड़ी है और मौजूदा समय में ऐसे ही खिलाड़ियों का क्रिकेट में होना जरुरी है। वह हमेशा अपनी टीम के लिए मैदान पर दिल से खेलते नजर आते हैं और उन्हें हार का सामना करना पसंद नहीं है। उनका आक्रामक रूप दक्षिण अफ्रीका दौरे पर निजी रूप से उनके और टीम के काम आएगा। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से शुरू होगा लेकिन दौरे से पहले एक अभ्यास मैच का आयोजन होना था, जिसको बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट के कहने पर रद्द करने का फैसला किया था। इसलिए भारत बिना किसी अभ्यास मैच के केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेलेगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट के साथ 6 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत करेगी। फ़िलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है, जहाँ पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले टीम ने टेस्ट और वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया था।