पुलवामा हमले के बाद भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारत को अपने वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से नहीं खेलने की अपील की है। यह मैच 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इससे पहले सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के सचिव सुरेश बाफना भी बीसीसीआई से आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार की अपील कर चुके हैं।
हरभजन सिंह ने कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ खेले बिना विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके आगे बढ़ सकता है, इस समय भारतीय टीम काफी मजबूत है। हरभजन सिंह ने आज तक से कहा कि यह एक मुश्किल समय है। जो हमला हुआ है, वह निंदनीय और बहुत गलत है। हमारी सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। जब क्रिकेट की बात आती है, तो मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई संबंध होना चाहिए। अगर उनके साथ सम्बन्ध रखे जाएंगे, तो वे हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता हमें पाकिस्तान के साथ कोई संबंध रखने या उनके साथ कोई क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इस मुश्किल घड़ी में हमें अपने देश के साथ खड़े होने की आवश्यकता है।
"मुझे नहीं लगता कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच खेलना चाहिए। देश पहले आता है और हम सभी अपने देश के पीछे खड़े हैं। क्रिकेट हो, हॉकी हो या फिर कोई और खेल अभी सभी चीजों को एक तरफ रख देना चाहिए क्योंकि बार-बार हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं। हमें अपने देश के साथ ही खड़ा रहना चाहिए और ऐसे में हम पाकिस्तान के साथ नहीं खेल सकते।"
गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे। इससे पहले गौतम गंभीर ने भी पाकिस्तान की कड़ी निंदा की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।