England vs India: लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए- हरभजन सिंह

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को टीम में चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए। इसके अलावा हरभजन का यह भी मानना है कि भारत ने पहले टेस्ट में दो स्पिनर नहीं खिलाकर गलती की थी। एक इवेंट के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, "मेरे हिसाब से लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को दो बदलाव करने चाहिए। चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को टीम में मौका मिलना चाहिए। पुजारा के पास काबिलियत है कि वो नई गेंद की चमक को खत्म कर सकते हैं। दूसरी तरफ कुलदीप के होने से कप्तान के पास एक आक्रमक गेंदबाज का विकल्प होगा, क्योंकि उनके पास कई प्रकार की गेंद है, जिससे उन्हें विकेट मिल सकती है।" पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने सिर्फ रविचंद्रन अश्विन के रूप में एकमात्र स्पिन गेंदबाज खिलाया था। अश्विन को विकेट से काफी मदद मिली थी, जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि भारत ने पिच को पढ़ने में गलती की थी। हरभजन ने इसको लेकर कहा, "भारत को एजबेस्टन में हार्दिक पांड्या की जगह कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए था। वहां का विकेट सूखा था और भारत ने पिच को पढ़ने में गलती की। इसी वजह से भारत 4 तेज़ गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी, लेकिन यह टीम के काम नहीं अाया।" भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट में गेंद के साथ हार्दिक का उपयोग ज्यादा नहीं किया था और बल्ले के साथ भी उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। भारत इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे हैं और भारतीय टीम की कोशिश 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने पर होगी। हरभजन के अलावा कई और पूर्व दिग्ग्ज खिलाड़ियों ने चेतेश्वर पुजारा को खिलाने की सलाह दी है। हालांकि देखना होगा कि कप्तान कोहली अगले मैच की टीम में कोई बदलाव करते हैं या नहीं।