भारतीय टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ ऑकलैंड में खेला गया पहला वनडे मुकाबला हार गई। टीम के इस हार की प्रमुख वजह ये रही कि मिडिल ओवर्स में वो विकेट नहीं चटका सके। यही वजह है कि अब इस वनडे के बाद टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जोड़ी को एकसाथ मौका देने की बात हो रही है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय मैनेजमेंट को चाहिए कि वो इस कॉम्बिनेशन को फिर से आजमाएं।
ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 306/7 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में 309/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। टॉम लैथम को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
आकाश चोपड़ा से उनके यू-ट्यूब चैनल पर पूछा गया कि क्या युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को दोबारा मौका मिलना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल होना चाहिए क्योंकि ये जोड़ी मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने में माहिर थी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारत में ये जोड़ी काफी सफल हो सकती है।
दोनों तरफ से अटैकिंग गेंदबाज की जरूरत होती है - आकाश चोपड़ा
उन्होंने कहा 'मैं आपसे 100 प्रतिशत सहमत हूं क्योंकि आपको विकेट टेकिंग स्पिनर्स की जरूरत है। आप अगर कल वाले मैच का उदाहरण लें तो चहल एक तरफ मौजूद थे लेकिन दूसरी तरफ से जब एक और गेंदबाज उसी तरह का होता है तो फिर चीजें अलग होती हैं। ऑकलैंड में परिस्थितियां मुश्किल थीं लेकिन आपको वर्ल्ड कप भारत में खेलना है। वहां पर आपको दो स्पिनर्स की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा दो फास्ट बॉलर्स और इनफॉर्म हार्दिक पांड्या की जरूरत होगी।'