भारतीय टीम बैंगलोर में धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजे : सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले विराट कोहली और टीम प्रबंधन से महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की गुजारिश की है। 44 वर्षीय गांगुली ने कहा कि प्रारूप की मांग के मुताबिक बल्लेबाज को क्रीज पर जमने का ज्यादा मौका नहीं मिलता और उसे फिनिशर की जरुरत को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से भारत को आखिरी मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करना चाहिए। मेरे ख्याल से मनीष पांडे को नंबर तीन जबकि सुरेश रैना से छठे क्रम पर बल्लेबाजी कराना चाहिए। ज्यादा ओवर खेलने देने को ध्यान में रखते हुए एमएस धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं शायद 4-5 वर्षों से कि टी20 में धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए ताकि वह खुलकर खेल सके। मगर टीम प्रबंधन को इस बारे में विचार करके फैसला लेना होगा।' भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली ने कहा, 'मेरा फिनिशर शब्द में विश्वास नहीं है जबकि हमें यह शब्द लगातार सुनने को मिलता है। आप 20 ओवर बल्लेबाजी करते हैं और आप फिनिश करते हैं। अगर आप क्रीज पर जैम गए हैं तो आप बेहतर फिनिशर बन सकते हैं। अगर आप 17वें या 18वें ओवर में बल्लेबाजी करते आते हैं तो उसके लिए लगता है कि फिनिशर शब्द क्रिकेट में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। मेरे ख्याल से टीम प्रबंधन को इस बारे में सोचना चाहिए और धोनी के लिए कुछ फैसला लेना चाहिए।' धोनी ने हाल ही में भारतीय टीम के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दिया है और वह कोहली के लिए मार्गदर्शक का काम कर रहे हैं। धोनी अपने करियर के दौरान बेहतरीन फिनिशर के नाम से जाने जाते रहे हैं और उन्हें अभी भी भारतीय टीम ने यही जिम्मा सौंप रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 35 वर्षीय धोनी छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, इसकी वजह से उन्हें सिर्फ 7 गेंद खेलने का मौका मिला। बल्लेबाजों के लिए यहां की पिच मददगार नहीं थी, जिसे देखते हुए धोनी महज 5 रन की पारी ही खेल सके।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications