भारतीय टीम दिखा रही है कि वो कितनी बेहतरीन टीम है: आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार शतक (124 रन) लगाकर बेहतरीन वापसी की। हालांकि उनका ये शतक टीम को जीत नहीं दिला सका और भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने अभी तक तीनों एकदिवसीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इसलिए फिंच ने भारतीय क्रिकेट टीम की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस बात को प्रदर्शित कर रही है कि इस समय वो दुनिया की बेहतरीन टीम हैं। फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौके का फायदा उठाने में नाकायाब रही लेकिन साथ ही भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया और उनकी टीम हमारी टीम से बेहतर लग रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट पर पोस्ट किए कमेंट के मुताबिक फिंच ने कहा कि ' आपको अच्छा खेलने के साथ ही सही एट्टीट्यूट के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होता है। साथ ही मौके का पूरा फायदा उठाना भी जीत के लिए जरुरी है। आप ऐसे ही किसी मौके को आसानी से नहीं जाने दे सकते हैं। फिंच ने कहा कि पहले कुछ मैचों में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन भारत एक ऐसी टीम है कि अगर आप उसे जरा सा भी मौका देंगे तो वो आपको 10 में से 9 बार हरा सकते हैं। फिंच ने कहा कि भारतीय टीम को हराने के लिए आपको इन परिस्थितियों में अपना 100 प्रतिशत खेल दिखाना होगा। अगर आप अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेलते हैं तो फिर जीत मिलनी मुश्किल है। फिंच ने ये भी कहा कि दोनों टीमों के बीच इस वक्त काफी अंतर है और अपने खेल से भारतीय टीम इसे प्रदर्शित कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 3-0 से आगे है और वो विश्व की नंबर एक टीम हैं। फिंच का मानना है कि लगातार हार की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वो आत्मविश्वास नहीं मिल पा रहा है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का चौथा मैच गुरुवार को बैंगलुरु में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor