विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों से क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट को खेलने का आग्रह किया

Rahul

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पहले वार्षिक सम्मेंलन में टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान देते हुए युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया और साथ ही अपने शुरूआती क्रिकेट के दिनों को सभी के साथ साझा किया। डीडीसीए के पहले वार्षिक सम्मेंलन में दिल्ली के तक़रीबन सभी दिग्गज ख़िलाड़ी मौजूद रहे। इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे प्रमुख प्रारूप बताया। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा, "मेरा मानना है कि क्रिकेट खेल को टेस्ट क्रिकेट के जरिए ही पूरे विश्व में पहचान मिल सकती है। मैं सभी युवा खिलाड़ियों से आग्रह करता हूँ कि वह क्रिकेट के इस प्रारूप में अपना ध्यान ज्यादा दे। दरअसल दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में डीडीसीए द्वारा दिल्ली के दिग्गज कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर फिरोज शाह कोटला मैदान में स्टैंड का नामकरण किया गया। कप्तान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के साथ ही अपने क्रिकेट के शुरूआती दिनों को याद करते हुए, बिशन सिंह बेदी द्वारा मिली कोचिंग के बारे में कहा, "मुझे याद है जब मैं अंडर 14 और अंडर 16 में दिल्ली के लिए खेला करता था, तो बेदी सर हमें बहुत ज्यादा अभ्यास करवाते थे। अब वह अभ्यास मेरे जीवन का भी अहम हिस्सा बन चुका है। बिशन सिंह बेदी ने भी कोहली की तारीफ में कहा कि मैं मैदान में विराट के रवैये से ज्यादा सहमती नहीं रखता लेकिन मैंने किसी और ख़िलाड़ी को विराट की तरह क्रिकेट में तीव्र और भावुकता के साथ मैदान पर मुकाबला करते हुए नहीं देखा। गौरतलब है कि डीडीसीए ने पहली बार वार्षिक सम्मेंलन का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली के दिग्गज ख़िलाड़ी और उनके परिवार वाले शामिल रहे। इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य दिल्ली के पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान करना रहा, जिसमें मुख्य रूप से बिशन सिंह बेदी व मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर स्टैंड का अनावरण और पूर्व महिला ख़िलाड़ी अंजुम चोपड़ा के नाम पर मैदान के गेट का नामकरण किया गया।