महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर: भारत ने थाईलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

कोलंबो के पी सारा ओवल में महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के दूसरे दिन एक मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले उसने मंगलवार को श्रीलंका को 114 रन के विशाल अंतर से हराया था। ग्रुप ए में भारत और थाईलैंड के अलावा आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। भारत की तरफ से मानसी जोशी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, जिन्होंने 5 ओवर में 4 मेडन सहित चार रन देकर तीन विकेट लिए। थाईलैंड ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसका फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि पूरी टीम 29.1 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई। भारत ने फिर 12.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भी पढ़ें : महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर: भारत ने श्रीलंका को 114 रनों से हराया थाईलैंड की कप्तान सोर्नारिन टिप्पोच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत शिखा पांडे ने बिगाड़ते हुए ओपनर नट्ताकन चंटम (4) को LBW आउट कर दिया। इसके बाद मानसी जोशी ने दूसरी ओपनर सिरिंत्र सैनगसकरोट (0) को राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों की शोभा बनाकर थाईलैंड को दूसरा झटका दिया। जोशी ने पारी के 8वें ओवर में रतानापोर्न पडून्ग्लेर्ड और कप्तान सोर्नारिन टिप्पोच को क्रमशः LBW व क्लीन बोल्ड कर दिया। जोशी ने दोनों बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। फिर पूनम यादव ने नन्नापट कोंचारोएंका (2) को LBW आउट किया। 18/5 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थाईलैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी थाई महिला बल्लेबाज टिक नहीं पा रही थी। दीप्ति शर्मा ने एक छोर पर टिकी नटाया बूचाथं (10) को LBW आउट करके थाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद चानीडा सुतथिरुंग (12) और सुलीपोर्न लओमी (8) ने स्कोरबोर्ड को 40 रन तक पहुंचाया। फिर पूनम ने चानीडा को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। देखते ही देखते पूरी थाई टीम 55 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से मानसी जोशी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। शिखा पांडे को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने हरमनप्रीत कौर (15) का विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कौर को थाई कप्तान टिप्पोच ने सुतथिरुंग के हाथों कैच आउट कराया। थिरुष कामिनी और वेदा कृष्णामूर्ति ने टीम को जीत दिलाई। कामिनी ने 44 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। वेद ने 11 गेंदों में 3 चौको की मदद से 17 रन की पारी खेली। दिन के अन्य मुकाबलों में पाकिस्तान ने ग्रुप 'बी' के मैच में बांग्लादेश को 67 रन से हराया। पाकिस्तान की सना मीर वन-डे में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली जबकि विश्व की 15वीं महिला गेंदबाज बनी। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 101 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने ग्रुप 'ए' के मैच में आयरलैंड को 146 रन के विशाल अंतर से हराया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications