Indian squad for Zimbabwe T20I series: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचो की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन रविवार को होने जा रहा है। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी के मुखिया अजीत अगरकर की अध्यक्षता में स्क्वॉड का चयन होगा और उम्मीद है कि 23 जून को ही चुने गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने पहले से ही टीम इंडिया के जिम्बाब्वे जाने वाले खिलाड़ियों के पासपोर्ट को जमा कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे के दौरे पर सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया जाना तय है, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कुछ अहम नाम शामिल हैं। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी आराम दिया जा सकता है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रहे हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
टीम इंडिया के स्क्वॉड में कईं युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जो आईपीएल 2024 में अच्छा करते नजर आए थे। इसमें तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका मिलना तय है। इसके अलावा मुकेश कुमार, यश दयाल को भी मौका दिया जा सकता है। साथ ही तेज गेंदबाज आवेश खान को जिम्बाब्वे का टिकट मिलना पक्का है, जो रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में शामिल थे। वहीं, आवेश के साथ ही शामिल शुभमन गिल को भी ज़िम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। वहीं, कप्तानी के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आगे चल रहा है।
बता दें कि जिम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। दोनों ही टीमें 14 जुलाई तक इस सीरीज को खेलेंगी। सीरीज के सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत के ज़िम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनेशनल - 6 जुलाई, हरारे
दूसरा टी20 इंटरनेशनल - 7 जुलाई, हरारे
तीसरा टी20 इंटरनेशनल - 10 जुलाई, हरारे
चौथा टी20 इंटरनेशनल - 13 जुलाई, हरारे
पांचवां टी20 इंटरनेशनल - 14 जुलाई, हरारे