शुभमन गिल का जबरदस्त कारनामा, खास अवॉर्ड किया अपने नाम; इन दो खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
शुभमन गिल ने खास अवॉर्ड किया अपने नाम

ICC Mens Player of the Month winner Announced : आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के विनर का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को इस बार मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। शुभमन गिल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स से था और इन सबको पीछे करते गिल ने फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Ad

शुभमन गिल ने फरवरी के महीने में किया था शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल का प्रदर्शन फरवरी के महीने में काफी शानदार रहा था। उन्होंने पांच वनडे मैचों में 101.50 की जबरदस्त औसत के साथ 406 रन बनाए थे। वहीं गिल का स्ट्राइक रेट इस दौरान 94.19 का रहा था। शुभमन गिल के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हराया था। गिल ने सबसे पहले नागपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में 87 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद कटक वनडे मैच में 60 रन बनाए थे और इसके बाद अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच में 102 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से शुभमन गिल को फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया है।

शुभमन गिल ने जीता आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड

शुभमन गिल ने इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी 46 रनों की पारी उन्होंने खेली थी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी का एक और खिताब जीता। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया। टीम इंडिया ने लगातार पांच मैच जीते और खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान भारतीय टीम के लिए कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications