मिडिल ऑर्डर – चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे
किसी भी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर एक अहम अंग होता है, टॉप बल्लेबाज़ अगर नाकाम होते हैं तो टीम को संभालने की ज़िम्मेदारी मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों के ही कंधे पर आती है। अजिंक्या रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान में यादगार शतक लगाया था। कोहली और पुजारा को पिछले इंग्लैंड दौरे पर घूमती गेंद खेलने में परेशानी हुई थी। कोहली और पुजारा के लिए बल्लेबाज़ी में सुधार करने का पूरा मौका है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट का अच्छा ख़ासा अनुभव हासिल कर लेंगे। पुजारा यॉर्कशायर टीम के लिए खेल रहे हैं, वहीं कोहली ने सर्रे टीम के साथ जून के महीने क्रिकेट खेलने का फ़ैसला किया है। उनकी कोशिश है कि इंग्लैंड के हालात में ख़ुद को ढाल लिया जाए।
Edited by Staff Editor