ENGvIND: इंग्लैंड दौरे के लिए सबसे मज़बूत संभावित भारतीय टेस्ट एकादश

विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स – हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक

भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल करना है मुश्किल फ़ैसला हो सकता है क्योंकि इसकी वजह से टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को प्लेइंग XI से बाहर करना होगा। पांड्या एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी का हुनर सीमित है। भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि पांड्या अपने से भी कमाल दिखाएं और टीम इंडिया को स्थिरता प्रदान करें। अगर विकेटकीपिंग की बात करें तो इस वक़्त टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2007 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग भी की थी। चयनकर्ताओं को कार्तिक के अनुभव का फिर से इस्तेमाल करने का अच्छा मौका है।