तेज़ गेंदबाज़ – भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा
भारतीय टीम की पेस तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा एक ज़बरदस्त बॉलिंग अटैक तैयार करती है। इन खिलाड़ियों की गेंदबाज़ी में विविधता देखी जा सकती है। हर गेंदबाज़ के पास अलग-अलग तरह का हुनर मौजूद है, जो कई स्तर पर विपक्षी टीम के लिए मुश्किलों का सबब बन जाता है। भुवनेश्वर कुमार की सबसे बड़ी ताक़त ये है कि वो दोनों तरह से गेंद को स्विंग करा सकते हैं, जो इंग्लैंड के हालात में फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इशांत शर्मा अपनी सटीक गेंदबाज़ी के लिए जाने साते हैं। उनका काउंटी में ससेक्स टीम के साथ अनुभाव टीम इंडिया के काम आ सकता है। बुमराह भारतीय पेस अटैक में सबसे नए गेंदबाज़ हैं, वो विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। वो अपने यॉर्कर गेंद से इंग्लैंड टीम के हौंसले पस्त कर सकते हैं। लेखक- नवीण के अनुवादक- शारिक़ुल होदा