वैज्ञानिक ज्योतिषी के अनुसार टीम इंडिया रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में विदेशी दौरों पर जीत हासिल करेगी

रवि शास्त्री के टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने के बाद वैज्ञानिक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम विदेशी दौरों पर शानदार प्रदर्शन करेगी और वहां जीत भी हासिल करेगी। हाल ही में नए कोच पद के लिए चयनित किये गए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री अपने चयन को लेकर काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद यानि मंगलवार को सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं। उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक के लिए रहेगा, वहीँ ज़हीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इससे भारत के युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा और साथ ही ज़हीर खान का अनुभव उनके काम भी आएगा, जो उनकी गेंदबाजी को और बेहतर बनाने में मदद देगा। ज़हीर खान ने अपनी घटक गेंदबाजी की बदौलत अपने समय में सभी विदेशी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। अब ज़हीर खान का वही हौंसला और जुनून युवा खिलाड़ियों में देखने को मिल सकता है। अब वैज्ञानिक भविष्यवाणी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम इंडिया विदेशी दौरों पर जीत हासिल करेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बीसीसीआई ने आवेदन करने की तारीख आगे बढाते हुए शास्त्री से भी आवेदन करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने फॉर्म भर दिया। उनके साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत, वीरेंदर सहवाग के अलावा रिचर्ड पायबस और टॉम मूडी ने भी इंटरव्यू में हिस्सा लिया था।