न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा भारत के लिए इस प्रारूप में नए कप्तान चुने गए हैं। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।
विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। नए नामों की बात की जाए तो वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, आवेश खान को शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पहला मैच 17 नवम्बर को होगा।
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
इस टीम में सबसे खास बात यह रही कि हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और शायद कुछ फिटनेस मामला भी हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या का प्रदर्शन फीका ही रहा था। ऐसे में पहले से ही समझा जा रहा था कि पांड्या को बाहर किया जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवम्बर को जयपुर में खेला जाएगा। इसके अलावा दो मुकाबले रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 19 और 21 नवम्बर को खेला जाना है। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई।