भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पैन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया ने इंडीज को 105 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 43 ओवरों में 5 विकेट पर 310 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे ने शानदार 103 रनों की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। रहाणे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसका शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने भरपूर फायदा उठाते हुए पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। धवन ने 63 रन बनाए और नर्स की गेंद पर हॉप द्वारा स्टम्पिंग हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। रहाणे अपना शतक पूरा करने के बाद कमिंस की गेंद पर 103 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए। हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्हें क्रमशः 4 और 14 रनों के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन जाना पड़ा। कप्तान विराट कोहली आक्रामक रुख अपनाकर इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म यहाँ भी जारी रखी और 66 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेलने के बाद जोसेफ की गेंद पर नर्स को कैच थमाकर चले गए। धोनी और केदार जाधव 13-13 रनों पर नाबाद रहे और इस तरह इंडीज को 311 रनों का लक्ष्य मिला। जोसेफ को और होल्डर, नर्स, बिशू को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडीज को शून्य के स्कोर पर पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने पॉवेल के रूप में दिया, जिन्हें विकेटों के पीछे धोनी ने कैच कर लिया। इसके बाद जेसन मुहम्मद को भी पांड्या ने भुनेश्वर कुमार के हाथों शून्य के योग पर पवेलियन भेजकर कुल स्कोर 4 रन पर 2 विकेट कर दिया। लेविस को कुलदीप यादव ने धोनी के हाथों स्टम्पिंग कराकर 21 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया। यह कुलदीप यादव का पहला वन-डे विकेट रहा। शाई हॉप ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए 81 रन बनाए और वे चौथे बल्लेबाज के रूप में कुलदीप यादव द्वारा पगबाधा हुए। चार विकेट गंवाने के बाद इंडीज की बल्लेबाजी स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद छोड़ चुकी थी। जोनाथन कार्टर को अशिवन ने 13 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा किया। कुलदीप यादव ने एक बार फिर से मोर्चा सम्भालते हुए धोनी के हाथों होल्डर को स्टम्पिंग कराते हुए इंडीज को छठा झटका दिया। उन्होंने 29 रनों की आकामक पारी खेली। चेज 33 और नर्स 19 रन पर नाबाद रहे लेकिन उनकी टीम 105 रन भारत के स्कोर से पीछे रह गई और पराजित हो गई। इस प्रकार भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। पहला वन-डे बारिश की भेंट चढ़ गया था। संक्षिप्त स्कोर भारत: 310, 43 ओवर (रहाणे 103, जोसेफ 73/2) वेस्टइंडीज: 205/6, 43 ओवर (हॉप 81, कुलदीप यादव 50/3)