होलकर स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज वाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम शनिवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर न्यूजीलैंड का वाइटवॉश करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने पिछले एक से डेढ़ वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को उसके घर में मात दी जबकि दक्षिण अफ्रीका को घर में 3-0 से हराया। भारतीय टीम की सफलता में स्पिनरों का बड़ा हाथ रहा जिसमें रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे जल्दी 200 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे तथा भारत के पहले गेंदबाज बने। रविंद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर जबर्दस्त दबाव बना रखा है। भारतीय टीम और इंदौर दोनों के लिए यह टेस्ट बेहद खास रहने वाला है। इंदौर जहां पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा वहीं विराट सेना के पास सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश करने का मौका होगा। न्यूजीलैंड की टीम इस टेस्ट को जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को इस टेस्ट में कई बदलाव करने पड़ेंगे। केएल राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भुवी की कमी टीम इंडिया को ज्यादा खल सकती है क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे और टीम में इशांत शर्मा भी नहीं है। शार्दुल ठाकुर को भुवी की जगह टीम में बुलाया गया है, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलने की उम्मीद कम ही है। उमेश यादव को इंदौर टेस्ट में मौका मिलना लगभग तय है। गौतम गंभीर भी दो वर्ष बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। गंभीर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। बहरहाल, दूसरे टेस्ट में शिखर धवन को आजमाया गया, लेकिन वह भी चोटिल हो गए और इसी वजह से गंभीर के खेलने का रास्ता साफ हो गया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी इकाई को केन विलियमसन की वापसी से मजबूती मिलेगी। विलियमसन को बुखार था, जिसकी वजह से वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। हालांकि गुरुवार को उन्हें नेट्स करते देखा गया और तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। न्यूजीलैंड की प्रमुख चिंता ओपनर मार्टिन गप्टिल बन गए हैं जिन्होंने सीरीज में लगातार निराश किया है। पिच और मौसम 28,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारत में टेस्ट आयोजित करने वाली सूची में शामिल हो गया है। पिच पर अच्छा उछाल है और इसमें गेंदबाजों व बल्लेबाजों दोनों के लिए मदद मौजूद है। बहरहाल, कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यहां का पिच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम जैसा है, जहां स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में तेज बारिश और तूफ़ान की संभावना है। इसकी वजह से दो दिन के खेल में बाधा पहुंच सकती है। संभावित टीमें भारत : गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल/हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, ल्युक रोंची, मिचेल सांटनर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), मेट हेनरी, जीतन पटेल, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications