पोचेफ़स्ट्रुम में भारत 'A' और दक्षिण अफ्रीका 'A' के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त अब 184 रनों की हो गई है। स्टीफन कुक (55) और फेंलुकवायो (29) क्रीज पर हैं।
इससे पहले भारत ने कल के स्कोर 181/3 से आगे खेलते हुए 12 रन जोड़कर श्रेयस अय्यर (65) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद हनुमा विहारी भी 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 218 रन था। इशान किशन ने क्रीज पर टिकने की कोशिश जरुर की लेकिन उनकी पैर भी 17 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम शून्य के स्कोर पर चलते बने। दिन की शुरुआत में लगे झटके के बाद भारतीय टीम सम्भल ही नहीं पाई और एक के बाद एक झटके लगते रहे। शादाब नदीम के संघर्षपूर्ण 36 रनों की बदौलत मेहमान टीम 276 रन बनाकर आउट हो गई।
पहली पारी में 44 रन की बढत के साठ वापस खेलने आई दक्षिण अफ्रीका 'A' के लिए मर्क्रम और कुक ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद नदीम ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। डेविड मिलर ने भी कुछ देर कुक का साथ निभाया और 18 रन बनाकर गौतम का शिकार बने। इसके बाद दो और विकेट जल्दी गिरने पर दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब होती नजर आ रही थी लेकिन ओपनर बल्लेबाज स्टीफन कुक ने एक छोर मजबूती से थामे रखा और पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार (55*) अर्धशतक जड़ दिया। उनका साथ निभाते हुए फेंलुकवायो ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 29 रन बनाए। मेजबान टीम की कुल बढ़त 184 रनों की हो चुकी है। डैन पिएट ने 4 विकेट झटके। पहले टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका 'A' ने भारत 'A' को बड़े अंतर से हराया था।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका 'ए': 322/10, 138/4
भारत 'ए': 276/10