इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवम्बर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस 15 सदस्यीय टीम में पहली बार हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है। शिखर धवन और केएल राहुल अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं और इसी वजह से गौतम गंभीर के साथ करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगभग दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है। हालांकि इसके पीछे कारण ये है कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय में चोटिल हो गए थे और अभी उन्हें 6-8 हफ़्तों तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार भी अपने चोट ने नहीं उबर पाए हैं और उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में आराम मिलने के बाद भारत के तीन प्रमुख गेंदबाजों - आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने टीम में वापसी की है। इसके अलावा कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बीमार होने की वजह से बाहर रहे इशांत शर्मा भी टीम में वापस आ गए हैं। उमेश यादव टीम में तेज़ गेंदबाजी आक्रमण को पूरा कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी के अश्विन और जडेजा के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 'मैन ऑफ़ द सीरीज' रहे अमित मिश्रा और जयंत यादव को टीम में मौका दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है और वो इसका फायदा उठाना चाहेंगे। बल्लेबाजी में गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय टीम में शामिल हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे रहे हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिद्धिमान साहा के पास होगी।
#TeamIndia squad for first two Tests against England. @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/9VZX6ETmHy
— BCCI (@BCCI) November 2, 2016