बिजी शेड्यूल की वजह से भारत की दो टीमें एक साथ खेलेंगी - रिपोर्ट

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी वयस्त है। हाल ही में खबरें आई थीं कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया तीन और टूर करेगी और इसी वजह अब शेड्यूल एकदम टाइट हो गया है। इसी वजह से भारत की दो टीमें तैयार की जा सकती हैं। इससे पहले भी जब भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड टूर पर थी तब एक दूसरी टीम ने श्रीलंका में सीरीज में हिस्सा लिया था।

खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले तीन और ओवरसीज टूर की प्लानिंग की है। ये सीरीज जुलाई में इंग्लैंड टूर के बाद और टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेली जाएंगी। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आयरलैंड के खिलाफ भी एकमात्र टी20 मुकाबला खेलेगी। इंग्लैंड टूर के बाद टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी और फिर यूएई में एशिया कप का आयोजन होगा। पिछली बार एशिया कप का आयोजन नहीं हुआ था।

जिम्बाब्वे टूर पर भारत की एक दूसरी टीम जा सकती है - सोर्स

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया "बायो-बबल ब्रेक्स को लेकर चर्चा पहले से ही शुरू हो गई है। हर एक खिलाड़ी को बिजी शेड्यूल के बारे में बता दिया गया है। उनको ये सोचने के लिए वक्त दिया गया है कि वो कब ब्रेक चाहते हैं। ऐसा लगता है कि एक दूसरी टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। आइडियली एशिया कप पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा जहां टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपना कॉम्बिनेशन सेट करने के लिए भारत अपनी फर्स्ट टीम उतारेगा।"

आपको बता दें कि आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच 9 जून से 19 जून तक पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएगी। जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बर्मिंघम में एक टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद टीम को तीन टी20 और तीन वनडे भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं। आखिरी वनडे मुकाबला 17 जुलाई को होगा।

Quick Links