खबरों के अनुसार 2031 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल सकती है। भारतीय टीम इससे पहले 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करेगी। ऐसे में काफी साल इन्तजार करने के बाद बीसीसीआई को वर्ल्ड कप मिलेगा। आईसीसी के ग्लोबल सर्कल में अन्य देशों को आने वाले समय में इवेंट देने होंगे।
इस साल की शुरुआत में आईसीसी ने 2024-2031 तक वैश्विक टूर्नामेंटों के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत 2023 में ICC क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा और 2024 में ICC T20 विश्व कप के साथ एक नया चक्र शुरू होगा। आईसीसी इस इवेंट को वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित करने पर विचार कर रही है।
क्रिकबज के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा ICC T20 विश्व कप 2024 की सह-मेजबानी करने की संभावना है। यह 20 टीमों की विशेषता वाला पहला ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट होगा। इस इवेंट में कुल 55 मुकाबले होने हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि यह एक बड़ा इवेंट होगा।
भारत की धरती पर आईसीसी इवेंट आयोजन के लिए सात सालों तक इन्तजार करना पड़ सकता है। हालांकि पिछले एक दशक से ज्यादा समय में भारत को आईसीसी के काफी टूर्नामेंट मिले हैं। इसमें 2011 वर्ल्ड कप के अलावा 2016 का टी20 वर्ल्ड कप और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप शामिल है। इसके बाद 2023 में भी भारत को एकदिवसीय वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। इस तरह भारत को पिछले एक दशक से ज्यादा समय में चार आईसीसी इवेंट मिले हैं।
अगले इवेंट सर्कल में एशिया की कुछ अन्य टीमों को आईसीसी इवेंट मिलने की संभावना है। इसमें पाकिस्तान भी दौड़ में माना जा सकता है। फिलहाल मौजूदा सर्कल में दो इवेंट बाकी हैं। इसमें एक टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होना है। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी 2023 में भारत करेगा।