भारतीय टीम को आईपीएल के बाद जून में आयरलैंड जाना है। 2 टी20 मैचों के इस छोटे से दौरे के बारे में बीसीसीआई ने बुधवार को घोषणा कर दी। आईपीएल के बाद होने वाला यह दौरा काफी अहम इसलिए भी है क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को जुलाई ए इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है। 27 और 29 जून को होने वाले इस दौरे के दोनों मैच डबलिन में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 2007 में भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरा किया था, जहाँ खेले गए एकमात्र वन-डे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक़ टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत मिली थी। बेल्फास्ट में खेले गए इस मैच के अलावा दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2 और मुकाबले खेले हैं। 2011 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और 2015 में सेडन पार्क में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला। दोनों मुकाबले आईसीसी विश्वकप के दौरान खेले गए थे।
टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे के बारे में बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी। भारतीय टीम के लिए यह काफी दिलचस्प भी रहेगा और आयरलैंड के दर्शकों के लिए एक बड़ी टीम को खेलते हुए देखना भी बेहतरीन रहने वाला है।
आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड जाना है। वहां उन्हें 5 टेस्ट मैच, 3 वन-डे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने के लिए पहले ही चले जाएंगे और काउंटी मैच खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही आईसीसी ने आयरलैंड और अफगानिस्तान को पूर्ण टेस्ट दर्जा हासिल देशों में शामिल किया था। सीमित ओवर क्रिकेट के अलावा अब ये दोनों देश अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेलने के योग्य हैं। भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज देखने लायक होगी।