रांची और विशाखापट्नम वनडे के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, सुरेश रैना टीम से बाहर

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत 2-1 से मेहमान टीम पर बढ़त हासिल कर चुका है, अब रांची और विशाखापट्नम में आख़िरी दो वनडे खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुरेश रैना जो बुख़ार की वजह से अब तक तीनों वनडे में नहीं खेल पाए थे, उन्हें आख़िरी दो मैचों के लिए भी बाहर कर दिया गया है।

भारत ने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने मोहाली वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उप-कप्तान विराट कोहली की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि आख़िरी दो वनडे में कुछ और युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिल सकता है, साथ ही आर अश्विन या रविंद्र जडेजा को निर्णायक मुक़ाबलों के लिए टीम में शामिल किए जाने पर भी सभी की नज़रें थी। बीसीसीआई चयन समिति के चैयरमैन एम एस के प्रसाद ने सोमवार को साफ़ कर दिया कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, सिर्फ़ बुख़ार से पीड़ित सुरेश रैना जो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं वह आख़िरी दो वनडे से भी बाहर रहेंगे। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी दो वनडे के लिए टीम इंडिया: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), विराट कोहली (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मंदीप सिंह, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी