दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने के अपने सपने की तरफ भारत ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है । गुजरात क्रिकेट स्टेडियम (जीसीए) ने अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम को फिर से बनाने के लिए लॉर्सन एंड टूर्बो को कॉन्ट्रैक्ट दिया है । जीसीए के उपाध्यक्ष परिमन नथवानी ने अपने साथी एससोसिएशन सदस्यों की मौजूदगी में लार्सन एंड टर्बो के निदेशनक एमवी सतीश को अधिकारिक एग्रीमेंट लेटर दिया । जीसीए की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 'कंस्ट्रक्शन कंपनी को देने के लिए मैदान तैयार है । नया स्टेडियम जब बनकर तैयार होता तो ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा । इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी । नए स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा । एयर कंडीशन बॉक्सों की संख्या बढ़ाई जाएगी और पार्किंग को अपग्रेड किया जाएगा'। 'एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट काफी आसान बनाया जाएगा । दर्शक क्रिकेट म्यूजियम का आसानी से आनंद उठा सकेंगे । अन्य सुविधाओं में जैसे खाना, फैन जोन्स और वॉशरुम विश्वस्तरीय होगा । अगले 2 सालों में स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा'। पुराने स्टेडियम को पूरी तरह से ढहा दिया गया है और जब ये स्टेडियम बनकर तैयार होगा तब बैठने की क्षमता के मामले में ये ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से आगे निकल जाएगा । एमसीजी में अभी एक लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है, लेकिन नए मोटेरा स्टेडियम में कहीं भी 1 लाख 10, 000 से दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी । इस समय किसी भी स्टेडियम में इतने दर्शकों के बैठने की क्षमता नहीं है । हालांकि 2011 वर्ल्ड कप से पहले जब इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया गया तो उससे पहले कोलकाता के ईडन गॉर्डन स्टेडियम को ही लगभग एक लाख दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम माना जाता था । सरदार पटेल स्टेडियम को अपग्रेड करने का आइडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का था । अमित शाह जीसीए के चेयरमैन भी हैं । स्टेडियम को अपग्रेड करने का उद्देश्य गुजरात में क्रिकेट को बढ़ावा देना था, ताकि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेटर गुजरात से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें । अमित शाह ने तब कहा था 'हम मोटेरा को विश्व का सबसे बेहतरीन और खूबसूरत स्टेडियम बनाने का प्रयास कर रहे हैं । नए स्टेडियम का डिजाइन और प्रोजेक्ट तैयार है । अगर सुविधाएं अच्छी ना हों तो एक वर्ल्ड क्लास का क्रिकेटर बनना काफी मुश्किल हो जाता है । ऐसे हालात में ना तो गुणवत्ता होती है और ना ही इनकी संख्या ज्यादा होती है । अगर सुविधाएं अच्छी होंगी तो गुजरात से हमें बेहतरीन क्रिकेटर मिलेंगे'। पुराने स्टेडियम को ढहाने का काम पिछले साल सितंबर से शुरु हुआ था । इसको गिराने में एक साल से भी ज्यादा का वक्त लगा । हालांकि नए स्टेडियम का उद्घाटन कब होगा इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है । लेकिन कुछ दिनों में ही इसको बनाने का काम शुरु हो जाएगा । क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी इस पर ट्वीट कर खुशी जताई है । पांड्या ने ट्वीट किया 'गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, गुजरात के लिए गर्व की बात । एमपी परिमल और उनकी टीम की बेहतरीन कोशिश'।