ऑल टाइम टॉप-5 भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज

505048780-rohit-sharma-of-india-bats-during-game-two-gettyimages-1476533326-800
#4 गौतम गंभीर
138933041-gautam-gambhir-of-india-bats-during-the-one-gettyimages-1476533803-800

दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाजों के चेहरे पर भले ही खुशी बेशक कम ही देखने को मिले, लेकिन उनके बल्ले से रनों की बारिश ज्यादातर देखने को मिली है। गौतम गंभीर ने स्पिन गेंदबाजों को खेलने की तरीका ही बदल दिया था, और वो उनके खेल का सबसे बड़ा हथियार है। गौतम गंभीर के अंदर आक्रामक खेल दिखाने के साथ-साथ डटकर खेलने की लाजवाब क्षमता है, और इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने ये साबित कर दिया है कि वो बड़े मौकों पर खरे उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय प्रशंसकों को आज भी 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में गौतम गंभीर का योगदान याद होगा, जब भारत के दो विकेट गिरने के बाद गौतम गंभीर ने जिस तरह पारी को संभाला और भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। ये पारी 2011 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 5238 रन बनाएं है जिसमें 11 वनडे शतक शामिल हैं और उनकी औसत 39.68 की रही है। अगर आंकड़ों के मामले में उनकी तुलना किसी और खिलाड़ी से कि जाए, तो उनका प्रभाव एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर काफी बड़ा था।

App download animated image Get the free App now