भारतीय क्रिकेट को विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनाने में सबसे बड़ी भूमिका सचिन तेंदुलकर की रही है। विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, सचिन न सिर्फ एक दिग्गज खिलाड़ी हैं बल्कि उन्होंने क्रिकेट के ज्यादातर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और नया इतिहास रचा। उनका 24 वर्ष का अभूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय करियर लोगों के लिए प्ररेणा है। सचिन की महानता सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि जिस तरह से सचिन ने खुद को अपने खेल की तरह बदला और कई पीढ़ी के खिलाड़ियों के साथ वो 22 गज की पिच पर खेल दिखाते रहे। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने जिस तरह अपने बल्ले से तुफान खड़ा किया वो उनकी प्रतिभा का एक अच्छा उदाहरण है। मास्टर ब्लास्टर अपनी शानदार तकनीक से मुश्किल गेंद को भी स्टैंड में पहुंचाना जानते थे। सचिन ने एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में कमाल का प्रदर्शन किया है और सौरव गांगुली के साथ उन्होंने भारत के लिए बेतहाशा रन बनाए हैं। वनडे में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा किसी भी खिलाड़ी के रन नहीं हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 463 मैचों में 44.83 की औसत से रनों का अंबार लगाते हुए कुल 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाकर वो वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी का तमगा हासिल किया था। बेहतरीन बल्लेबाजी करने के अलावा, सचिन ने गेंदबाजी में भी अपना हुनर दिखाया है, जिसमें 154 विकेट उनके नाम हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 रहा है।