भारतीय टीम जुलाई से इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम ने यहाँ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी वहीं वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अभी टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका चौथा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। तभी तक खेले गए 3 टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। ट्रेंट ब्रिज में हुए सीरीज के तीसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत में ने भारत की तरफ से डेब्यू किया था। पंत ने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। ऋषभ पंत पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जिसने इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू किया है। आप हम 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंग्लैंड में अपना डेब्यू किया है। #1 विजय हजारे डेब्यू टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 22 जून 1946 अंतिम टेस्ट: बनाम वेस्टइंडीज, सबीना पार्क, 28 मार्च 1953 भारत को टेस्ट में पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विजय हजारे ने देश के लिए 30 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू 22 जून 1946 को लॉर्ड्स में किया था। अपनी पहली पारी में उन्होंने 31 रन बनाये थे। हजारे ने अपने 30 टेस्ट के दौरान 47.65 के औसत से 2,912 रन बनाए थे। अपने करियर के दौरान हजारे ने 58.38 के औसत से 60 शतक और 73 अर्धशतक की बदौलत 18,740 रन बनाए। वह 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। उन्होंने गेंद के साथ भी 24.61 औसत 595 प्रथम श्रेणी विकेट भी चटकाए थे।#2 अब्बास अली बैग डेब्यू टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 23 जुलाई 1959 अंतिम टेस्ट: बनाम वेस्टइंडीज, ईडन गार्डन, 31 दिसम्बर 1966 भारत की तरफ से अपने पहले ही मैच में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज अब्बास अली बेग ने 23 जुलाई 1959 को ओल्ड ट्रैफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था। अपने पहले मैच में बेग ने भारत के लिए मैच की चौथी पारी में 112 रन बनाए। वह भारत के बाहर अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज ही हैं। इसके साथ ही बेग टेस्ट मैच के दौरान चुंबन पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी थे। 1960 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेग ने जैसे अपना अर्धशतक पूरा किया तभी लड़की उतरी मैदान में दौड़ते हुए आई। लड़की ने बेग के गालों को चुम लिया।#3 अनिल कुंबले डेब्यू मैच: बनाम इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड, 9 अगस्त 1990 अंतिम मैच: बनाम ऑस्ट्रेलिया फ़िरोज़ शाह कोटला, 29 अक्टूबर 2008 भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने इंग्लैंड में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। कुंबले टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं।#4 राहुल द्रविड़ डेब्यू टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 20 जून 1996 अंतिम टेस्ट: बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड ओवल, 24 जनवरी 2012 भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 7वें क्रम पर बल्लेबाजी की थी। उस मैच में उन्होंने 267 गेंदों पर 95 रनों की जुझारू पारी खेली थी और सौरव गांगुली के साथ 94 रनों की साझेदारी भी बनाई थी। अपने टेस्ट करियर में राहुल द्रविड़ ने 164 मैच खेले जिसमें 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाये।#5 सौरव गांगुली डेब्यू टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 20 जून 1996 अंतिम टेस्ट: बनाम ऑस्ट्रेलिया, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, 06 नवम्बर 2008 पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपनी पहली ही पारी में उन्होंने 301 गेंदों पर 131 बनाये। वह लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज ही थे। क्रिकेट के मक्का पर यह आज भी डेब्यू मैच में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 113 मैच खेले जिसमें 42.18 की औसत से 7,212 रन बनाये। इसके अलावा उनके नाम 32 विकेट भी दर्ज हैं। लेखक: प्रीतम अनुवादक: ऋषि