इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के 5 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी
भारतीय टीम जुलाई से इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम ने यहाँ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी वहीं वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अभी टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका चौथा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। तभी तक खेले गए 3 टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है।ट्रेंट ब्रिज में हुए सीरीज के तीसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत में ने भारत की तरफ से डेब्यू किया था। पंत ने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। ऋषभ पंत पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जिसने इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू किया है। आप हम 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंग्लैंड में अपना डेब्यू किया है।
#1 विजय हजारे
डेब्यू टेस्ट: बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 22 जून 1946
अंतिम टेस्ट: बनाम वेस्टइंडीज, सबीना पार्क, 28 मार्च 1953
भारत को टेस्ट में पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विजय हजारे ने देश के लिए 30 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू 22 जून 1946 को लॉर्ड्स में किया था। अपनी पहली पारी में उन्होंने 31 रन बनाये थे। हजारे ने अपने 30 टेस्ट के दौरान 47.65 के औसत से 2,912 रन बनाए थे।
अपने करियर के दौरान हजारे ने 58.38 के औसत से 60 शतक और 73 अर्धशतक की बदौलत 18,740 रन बनाए। वह 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। उन्होंने गेंद के साथ भी 24.61 औसत 595 प्रथम श्रेणी विकेट भी चटकाए थे।
1 / 5
NEXT
Advertisement