5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने इंग्लैंड की धरती से शुरू किया अपना टेस्ट करियर

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन तीन टेस्ट मैचों में शुरुआती दो टेस्ट इंग्लैंड ने जीते तो तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत को जीत हासिल हुई। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री भी हुई। भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत ने नॉटिंघम के मैदान पर 18 अगस्त 2018 को अपना डेब्यू मैच खेला। वहीं पंत डेब्यू के साथ ही ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए जिन्होंने छक्का लगाने के साथ अपने टेस्ट करियर में रन स्कोर करने की शुरुआत की। हालांकि पंत से पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड की धरती पर अपना डेब्यू मैच खेल चुके हैं। आइए जानते हैं पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। #1 विजय हजारे विजय सैमुअल हजारे ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 22 जून 1946 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपने देश के लिए 30 टेस्ट मैचों में अपना खेल दिखाया। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला सबिना पार्क में 28 मार्च 1953 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। विजय हजारे टीम इंडिया के वो कप्तान थे जिन्होंने टीम को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत दिलवाई थी। 30 टेस्ट मुकाबलों में हजारे ने 47.65 की औसत से 2912 रन स्कोर किए। इसके साथ ही हजारे पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन पूरे किए।#2 अब्बास अली बेग अब्बास अली बेग ने ओल्ड ट्रेफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ 23 जून 1959 को टेस्ट डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 112 रनों की पारी को अंजाम दिया था। विदेशी धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले बेग पहले भारतीय खिलाड़ी थी। बेग ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 31 दिसंबर 1966 को ईडन गार्ड्न्स के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला।#3 अनिल कुंबले दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने 9 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफोर्ड में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कुंबले मैच विनर के तौर पर जाने जाते हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 619 विकेट हासिल किए हैं। अपने करियर की यादगार पारियों में कुंबले की साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की पारी काफी अहम रही। इस मुकाबले में 74 रन देते हुए कुंबले ने पारी के पूरे 10 विकेट अपने नाम किए थे। कुंबले ने साल 29 अक्टूबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीरोज शाह कोटला के मैदान पर आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला।#4 राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के टेस्ट के शानदार खिलाड़ियों में एक रहे राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 को लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया। टीम इंडिया की 'दीवार' कहने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 52.31 की औसत से 13288 रन स्कोर किए। वहीं राहुल द्रविड़ ने 24 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला।#5 सौरव गांगुली टीम इंडिया के शानदार कप्तान रहे सौरव गांगुली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भी राहुल द्रविड़ के साथ 20 जून 1996 को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। इस मुकाबले की पहली पारी में गांगुली ने 301 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी। किसी भी खिलाड़ी के जरिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर खेली गई 131 रनों की पारी अब तक सर्वोच्च है। अपने टेस्ट करियर में गांगुली ने 113 टेस्ट मुकाबलों में 42.18 की औसत से 7212 रन स्कोर किए। इसके अलावा उन्होंने 52.53 की औसत से 32 विकेट भी हासिल किए। 6 नवंबर 2008 को गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विभद्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। लेखक: प्रीतम चटर्जी अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications