दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने 9 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफोर्ड में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कुंबले मैच विनर के तौर पर जाने जाते हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 619 विकेट हासिल किए हैं। अपने करियर की यादगार पारियों में कुंबले की साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की पारी काफी अहम रही। इस मुकाबले में 74 रन देते हुए कुंबले ने पारी के पूरे 10 विकेट अपने नाम किए थे। कुंबले ने साल 29 अक्टूबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीरोज शाह कोटला के मैदान पर आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला।
Edited by Staff Editor