टीम इंडिया के शानदार कप्तान रहे सौरव गांगुली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भी राहुल द्रविड़ के साथ 20 जून 1996 को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। इस मुकाबले की पहली पारी में गांगुली ने 301 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी। किसी भी खिलाड़ी के जरिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर खेली गई 131 रनों की पारी अब तक सर्वोच्च है। अपने टेस्ट करियर में गांगुली ने 113 टेस्ट मुकाबलों में 42.18 की औसत से 7212 रन स्कोर किए। इसके अलावा उन्होंने 52.53 की औसत से 32 विकेट भी हासिल किए। 6 नवंबर 2008 को गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विभद्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। लेखक: प्रीतम चटर्जी अनुवादक: हिमांशु कोठारी