#3 तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या
2013 के दौरे में भारतीय टीम अपने साथ कोई ऑलराउंडर नहीं ले गयी थी क्योंकि टीम के पास कोई ऐसा विकल्प ही नहीं था जो वहां जाकर विपक्षी टीम को परेशान कर सके। तेज गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर हमेशा हरी पिचों पर जरूरी होता है क्योंकि वह टीम का संतुलन बनाये रखता है। उसकी वजह से टीम 6 प्रमुख बल्लेबाज, एक स्पिनर, 3 तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है। हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी कारगर हैं। महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट हासिल करने क अलावा वह बल्लेबाजी में भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। अभी तक खेले अपने 3 टेस्ट मैचों में पांड्या ने एक शतक, एक अर्धशतक बनाने के साथ ही 4 विकेट भी हासिल किये हैं और उनकी फील्डिंग सोने पर सुहागा है। पांड्या सभी को जैक्स कैलिस की याद दिलाते हैं, दक्षिण अफ्रीका का वह ऑलराउंडर जो लम्बे समय तक टीम के जीत का सूत्रधार बना रहा।