#4 शिखर धवन का फ़ॉर्म
भारतीय टीम के गब्बर यानि शिखर धवन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस दौरान खेले 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 550 रन बनाये हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। भारत के 2013 दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय शिखर धवन टीम में नये थे और उनमें अनुभव की काफी कमी थी, जिसके कारण वह उछाल भरी पिच पर स्विंग गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे थे और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। धवन ने उस सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 76 रन बनाये थे। उनका हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है इस वजह से भारतीय फैन्स उनसे उम्मीद करेंगे कि वह इस बार नई गेंद को खेल आने वाले बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर दे।
Edited by Staff Editor